हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का सपना है स्वच्छ भारत खुशहाल भारत।
हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का सपना है Swachh Bharat खुशहाल भारत।
जब वह पहली बार प्रधानमंत्री बने थे तब मोदी जी ने वाराणसी जा कर गंगा घाट पर ख़ुद सफाई की थी।
और एक सफ़ाई अभियान भी चलाया था।
Swachh Bharat एक कदम स्वच्छता की ओर उसके बाद देश में Swachh Bharat के प्रति जागरूकता बढ़ी तो है।
किन्तु अभी और सतर्क होने की जरूरत है।
हम अपना भविष्य कल पर नहीं छोड़ सकते आज ही करना होगा कल पछतावा ही रह जायेगा।
जब कोई अपना इस गन्दगी के कारण गम्भीर रोग से जूझता हुआ हमे छोड़ कर चला जयेगा।
इसलिए तो हमे अभी से इस अभियान में जुटना होगा कल से नहीं।
आज से कबीर जी का एक बहुत ही सुंदर दोहा याद आ गया।
अर्थात-: कबीर दास जी समय की महत्ता बताते हुए कहते हैं।
कि जो कल करना है।
उसे आज करो और और जो आज करना है उसे अभी करो।
कुछ ही समय में जीवन ख़त्म हो जायेगा फिर तुम क्या कर पाओगे
यह बात बिल्कुल सच है।
कि स्वच्छता से हम बीमारियों से तो बचते ही हैं साथ मे ग़रीबी से भी और देश को आर्थिक रूप से भी मजबूत बनाने में सहयोग करते हैं।
आपको आश्चर्य हो रहा होगा कि सफाई से देश की आर्थिक स्थिति से क्या लेना देना है।
हम आपको समझाते हैं सफ़ाई रख कर देश को मज़बूत कैसे बना सकते हैं।
स्वच्छता रखने के महत्वपूर्ण लाभ
1. सफ़ाई रखने से हमारी गली मोहल्ले सुंदर दिखते हैं जिसके कारण स्वच्छता पर जो धन सरकार खर्च करती है। उसकी बचत हो जायेगी।
एवं जो विदेशी पर्यटक हमारे देश में घूमने आते हैं वह बार बार आएंगे और अपने दोस्तों और पड़ोसियों से भी जा कर बतायेंगे।
भारत संस्कृति और प्राकृतिक संसाधनों में तो अनुठा है ही किन्तु सफाई व्यवस्था में भी नम्बर वन है।
जिससे हमारे देश ना कि पर्यटन में बढ़ोतरी होगी बल्कि निवेश भी आयेगा जो हमारे देश को आर्थिक रूप से मज़बूत बनाएगा।
BHARAT KE GURUKUL-: Read…
2. हमारे नन्हें मुन्हे बच्चे जब गलियों में खेलने जाते हैं बच्चे ही क्यूँ हम भी तो जाते हैं।
तब वहां पर भरा हुआ पानी जिसमें मच्छर पैदा होते हैं हमे काट ते हैं और ना जाने कितनी बीमारियां हमे लग जाती हैं।
साथ मे वहाँ से आ रही बदबू हमारे बच्चों के मस्तिष्क पर गहरा असर डालती है।
जिसके कारण बच्चे बीमार तो होते ही हैं।
कई बार मानसिक स्थिति भी बहुत खराब हो जाती है।
जिसके कारण हमारा तो धन लगता ही है।
सरकार को भी कई योजनाएं संचालित करनी पड़ती हैं।
जिसके कारण हमारे देश का धन ख़र्च होता है।
सफ़ाई रख कर आप अपने देश को आर्थिक रूप में ऐसे भी मजबूत बनाने में सहयोग कर सकते हैं।
3. नालियों में पानी जमा ना होने दें। नालियों में पानी जमा होने के कारण मच्छरों के साथ बदबू भी बहुत आती है।
हमे ध्यान रखना चाहिए हमारे घर का या किसी सार्वजनिक स्थल, मन्दिर, रेलवे स्टेशन एवं स्कूल का नल तो नही खुला है जिससे पानी बह रहा हो जरूरत से ज्यादा पानी ना खर्च करें ।
इससे हम गंदा होने से तो बचाएंगे ही साथ मे पानी की भी बचत होगी।
आप सब तो जानते ही हैं पानी कितना अनमोल धरोहर है हमारे लिए।
जब नालियों में पानी नही भरेगा तो मच्छर भी पैदा नही होंगे इस से फायदा यह होगा ।
सरकार को जो मच्छरों के लिए अलग से योजनायें बनानी पड़ती हैं वह नही बनाई जाएंगी जिससे धन की बचत होगी।
Swachh Bharat me बीमारियां कम होंगी पर्यटन बढ़ेगा।
तो फिर आप ही बताइये हमारा देश आर्थिक रूप से मज़बूत होगा कि नही होगा।
यह कार्य हमारे सहयोग के बिना बिल्कुल भी सम्भव नहीं है।
कि हम ना गंदगी करेंगे और ना करने देंगे।